India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली गुरूवार के सुबह कोहरा कम देखने को मिला। बता दे कि गुरूवार यानी आज 28 दिसंबर के दिन दिल्ली में स्मॉग कम नजर आई। ऐसे में दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली की आबोहवा की बेहद खराब नजर आ रही है। दिल्ली का प्रदूषण भी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार को कोहरा छाया हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में गुरूवार को सुबह का एक्यूक्यू (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े: