Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiDelhi Pollution: दिल्ली में धुंध की चादर अब भी जारी, जानिए आज...

Delhi Pollution: दिल्ली में धुंध की चादर अब भी जारी, जानिए आज का ओवरऑल AQI

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर 330 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय उत्पादन नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर स्केल स्टॉक के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर स्केल स्टॉक (एक्यूआई) 321 आ रहा था। रविवार को यह 324 था। यानी 24 घंटे के अंदर तीन अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन 300 से ऊपर होने के कारण इस श्रेणी की हवा को “बहुत खराब” भी कहा जाता है। वहीं, दिल्ली में शनिवार को 2.5 का स्तर 135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जबकि 10 का स्तर 244 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। दिल्ली के कई इलाकों में ठंड के साथ-साथ कोहरा भी गिरना शुरू हो गया है।

दिल्ली के इन इलाकों का AQI (Delhi Pollution)

  • पंजाबी बाग- 311 AQI
  • पूसा- 328 AQI
  • शादीपुर- 321 AQI
  • मुंडका- 331 AQI
  • परपड़गंज- 342 AQI
  • अशोक विहार- 367 AQI
  • लोधी रोड- 318 AQI

AQI का हाल

0 और 50 के बीच AQI ‘अच्छा’ है,
51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
‘मध्यम’, 101 और 200 के बीच
201 और 300 के बीच ‘ख़राब’,
301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’
401 और 500 के बीच ‘गंभीर’

इसे भी पढ़े:

 

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular