Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiDelhi Pollution: दिल्ली में लगातार जहरीली हो रही हवा, आज फिर AQI...

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। पराली जलाने से राजधानी के पीएम 2.5 प्रदूषण में इसका योगदान बढ़कर 22 प्रतिशत पहुंच गया है। सोमवार के दिन दिल्ली में धुंध की परत छाई रही और वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी के पास पहुंच गई। शहर का 24 घंटे का एक्यूआई 385 यानी बहुत खराब पर दर्ज किया गया। ये सोमवार को 392 पर था। गुरुवार के दिन एक्यूआई 354, बुधवार को 271, मंगलवार को 302 और सोमवार (दिवाली) के दिन से 312 पर रहा था।

ऐसा मापा जाता है AQI

बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक को ‘मध्यम’, 201 से 300 तक को ‘खराब’, 301 से 400 तक के AQI को ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 तक को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषक वातावरण में जमा होने लगे।

पराली जलाने का योगदान बढ़ा

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के में वाली पूर्वानुमान एजेंसी वायु गुणवत्ता मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली की मानें तो, सोमवार के दिन दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान बढ़कर 22 प्रतिशत पहुंच गया। यह रविवार को 26 फीसदी और शनिवार के दिन 21 फीसदी था, जो इस साल अब तक का सबसे ज्यादा रहा।

ये भी पढ़ें: आज PM मोदी जाएंगे मोरबी, गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राजकीय शोक का किया ऐलान

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular