Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। लोगों के लिए ये हवा हानिकारक बनी हुई है। शनिवार के दिन दिल्ली में आसमान में धुंध छाई हुई है। दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी 324 पर दर्ज किया गया है। राजधानी से सटे नोएडा में 220 AQI दर्ज हुआ है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 298 रिकॉर्ड किया गया है।
आपको बता दें कि 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं राजधानी दिल्ली में अभी भी 324 AQI यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें: ट्विटर का बड़ा फैसला! 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन के फैसले पर लगाई रोक, जानें वजह