Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में दिसंबर के आखिरी दिनों में अचानक कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण भी लगातार दिल्लीवासियों को सता रहा है। तापमान के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी भी लगातार गिरती जा रही है। बता दें कि दिल्ली में शनिवार यानी आज सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं, वायु की गुणवत्ता भी ‘खराब’ श्रेणी में है। इसके साथ ही कुछ जगहों का AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है।
राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में बरकरार है। दिल्लीवासियों को प्रदूषण से भी राहत नहीं मिल रही है। बता दें कि राजधानी दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया है, जो कि खराब श्रेणी में आता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में कोहरा और धुंध से लोग अभी और परेशान रह सकते हैं। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अनुसार राजधानी के कई इलाकों का AQI बहुत खराब श्रेणी में है। ऐसे में आइए जानें प्रमुख इलाकों में आज सुबह 8.30 बजे कितना AQI दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड का सितम, जानें क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम