India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में एक बार फिर जहर घुलना शुरू हो गया है, प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रोजाना अपने काम के लिए बाहर निकलने वाले लाखों लोगों के लिए यह प्रदूषण किसी मुसीबत से कम नहीं है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है। आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है।
अब जब भी प्रदूषण का जिक्र होता है तो आपने स्मॉग का नाम जरूर सुना होगा. हालांकि, कई साल पहले सर्दी शुरू होते ही कोहरे का जिक्र होता था, सड़कों पर कोहरे की चादर बिछ जाती थी, जिससे लोगों को सांस लेने में ही नहीं बल्कि गाड़ी चलाने में भी दिक्कत होती थी। अब शहरों में कोहरे से ज्यादा स्मॉग का जिक्र होता है. अब ये स्मॉग क्या है?
कोहरे को हम कोहरे के नाम से भी जानते हैं। जब हवा में मौजूद वाष्प ठंडी होकर हवा में जमने लगती है तो वह सफेद बादल जैसा बन जाता है। इसे कोहरा कहते हैं. यानी ये हवा में तैरती पानी की बारीक बूंदें हैं. यह आमतौर पर सफेद रंग का होता है। अगर स्मॉग की बात करें तो यह कोहरे से ही बनता है। जब हवा में मौजूद धूल, धुआं और गाड़ियों से निकलने वाला जानलेवा प्रदूषण एक साथ मिलते हैं तो स्मॉग का रूप ले लेते हैं। स्मॉग सफेद धुएँ जैसा नहीं बल्कि काले धुएँ जैसा दिखता है।
स्मॉग कोहरे और धुएं का मिश्रण है। यह पीला या काला कोहरा होता है जो वायु प्रदूषण के कारण बनता है। स्मॉग में बड़ी मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, बेंजीन और अन्य कार्बोनिक गैसें जैसी खतरनाक और घातक गैसें पाई जाती हैं, जो सूरज की रोशनी के साथ मिलकर ओजोन बनाती हैं।
कोहरे और स्मॉग के बीच सबसे बड़ा अंतर धुएं का है। स्मॉग की स्थिति में हवा में धुंआ होता है, जिससे धुंधलापन आता है। स्मॉग आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है। वहीं, कोहरे में दृश्यता भी कम हो जाती है, लेकिन ऐसा धुएं के कारण नहीं बल्कि जलवाष्प के कारण होता है, जो ठंडा होकर हवा में जम जाता है। इससे हवा में सफेद चादर सी दिखने लगती है।
इसे भी पढ़े: Delhi Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगा ठंड, जानें आज के मौसम का हाल