होम / दिल्ली छोड़ने का आया टाइम! कई इलाकों में AQI बेहद खतरनाक

दिल्ली छोड़ने का आया टाइम! कई इलाकों में AQI बेहद खतरनाक

• LAST UPDATED : November 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution: दिल्ली (Delhi Pollution) में चल रही जहरीली हवा से आज आपातकाल जैसे हालात बन रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं गले में खराबी, आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, यह सब भी बढ़ने लगा है। इसी दौरान केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486, आईजीआई एयरपोर्ट (t3) के आसपास 473 दर्ज किया गया है।

वैज्ञानिकों के चेतावनी (Delhi Pollution)

वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दो सप्ताह मैं दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है। यह चिंता जनक इसलिए है क्योंकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले ही 400 से ज्यादा हो चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी द्वारा बताया गया सुबह 8:00 बजे से आसपास सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता घटकर केवल 500 मीटर रह गई। वहीं दिन के दौरान जैसे-जैसे तापमान बढ़ता रहा दृश्यता 800 मीटर हो गई।

400 के पार पहुंचा (Delhi Pollution)

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक दोपहर 3:00 बजे 378 पहुंच चुका है। बुधवार को 24 घंटे का औसत हुआ है 364। मंगलवार को 359, सोमवार को 347, रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 था ।पंजाबी बाग में 439, द्वारका सेक्टर 8 में 420, जहांगीरपुरी में 403, रोहिणी में 422, नरेला में 400, बाय वजीरपुर 406, बावन 432, आनंद विहार 452, मुंडका 439, और न्यू मोती बाग में 406 समेत शहर के कई क्षेत्र में वायु गुणवत्ता गंभीर लेवल में पहुंच चुका है। इन जगहों पर पीएम 2.5 की सांद्रता 60 माइक्रोग्राम प्रतिदिन मीटर की सुरक्षित सीमा से 6 से 7 गुना अधिक रही।

ये भी पढ़े- Delhi Air Pollution: दिल्ली में और बढ़ा प्रदूषण, हर तरफ छाई जहरीली धुंध

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox