होम / Delhi Pollution Update: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ AQI

Delhi Pollution Update: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ AQI

• LAST UPDATED : December 3, 2022
Delhi Pollution Update:

Delhi Pollution Update: दिल्ली में सर्दी के प्रकोप के साथ वायु प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है। इस बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण ने लोगो का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। बता दें कि दिल्ली-NCR के ज्यादातर क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है। इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शनिवार की सुबह दिल्ली के ITO में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी यानी 388 दर्ज हुआ है।

‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ यहा का रिकॉर्ड 

वहीं पटपड़गंज में यह 381, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 361, सोनिया विहार में 397, विवेक विहार में 376, नरेला में 381, बवाना में 370, नेहरू नगर में 399, वजीरपुर में 387 और जहांगीरपुरी में भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 399 रिकॉर्ड किया गया है।

‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा आनंद विहार का AQI

इसके अलावा आनंद विहार में ‘गंभीर’ श्रेणी में 401 दर्ज हुआ है। वहीं दूसरी तरफ नोएडा में शनिवार की सुबह AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 379, गाजियाबाद में 315, फरीदाबाद में 397 और गुरुग्राम में 318 रिकॉर्ड हुआ है।

ऐसा मापा जाता है AQI

आपको बता दें कि AQI को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अभी और बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप, दिन की धूप से मिल रही राहत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox