Delhi Pollution Update: दिल्ली-NCR में सर्दी के साथ-साथ वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी है। हालांकि बीते दिन प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है। बता दें कि कई दिनों के बाद दिल्ली-NCR के ज्यादातर हिस्सों में AQI में गिरावट दर्ज की गई है। AQI ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आईटीओ (ITO) में आज सुबह AQI ‘खराब’ श्रेणी में 233 दर्ज हुआ है। वहीं पटपड़गंज में एक्यूआई खराब श्रेणी में 268, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 271, सोनिया विहार में 274, विवेक विहार में 280, नरेला में 247 और जहांगीरपुरी में 283 रिकॉर्ड किया गया है।
हालांकि, आनंद विहार में एक्यूआई अभी भी बहुत खराब श्रेणी में 302 दर्ज हुआ है। दूसरी तरफ नोएडा में एक्यूआई खराब श्रेणी में 240, गाजियाबाद में 220 और फरीदाबाद में 232 रिकॉर्ड हुआ है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड से राहत, जानें आज के मौसम का हाल