India News (इंडिया न्यूज़) : देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया में नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ।बता दें, इसी महीने 7 अगस्त को भी जामिया मिलिया में पढ़ने वाले मेवाती छात्रों ने नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन निकाला था। हाथों में बैनर-पोस्टर लिए स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट मार्च भी निकाला था।
बता दें, जुलाई महीने के आखिर में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) द्वारा निकाले गए जलाभिषेक शोभा यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने हरियाणा के मेवात के नूंह में जमकर पत्थरबाजी की थी। बता दें, नूंह मुस्लिम-बहुल क्षेत्र है। यहां की करीब 80 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। नूंह हिंसा की आग जल्द ही हरियाणा के अन्य जिलों तक फ़ैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों गाड़ियां फूंक दी गई। कई सौ करोड़ का नुकसान अनुमानित है। जिसके बाद राज्य सरकार ने एक्शन लिया और बुलडोजर कार्रवाई की। हिंसा में हाथ होने के सबूत मिलने के बाद खट्टर सरकार ने कई सख्त फैसले लिए। अब तक बड़ी संख्या में गिरफ़्तारी हो चुकी है।
also read ; JNU की पूर्व छात्रा Shehla Rashid को भा रहा नया कश्मीर ; पीएम मोदी का जताया आभार