India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Railways: दिल्ली के रेलवे की ओर से एक जरूरी खबर सामने आ रही है। स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे प्रशासन ने 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली के स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग पर बैन लगा दिया है। वहीं एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि 15 अगस्त की सुबह और शाम को कुछ घंटों के लिए एयरपोर्ट पर गैर निर्धारित उड़ानों को न तो उतरने और न ही उड़ान भरने की इजाजत है।
पार्सल बुकिंग को किया बंद
जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के लिए रजिस्टर्ड न्यूज पेपर और किताबों को छोड़कर सभी प्रकार के पार्सल पैकेटों की बुकिंग को बंद करवा दिया है। ये रोक 12 से लेकर 15 तक लगाया गया है।
विमानों की आवाजाही पर रोक
अगर एयरपोर्ट की बात करें तो स्वतंत्रता दिवस के दिन एयरपोर्ट से निर्धारित उड़ानों की आवाजाही पर उतना असर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे तक विमान के आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। उस समय कुछ घंटों के लिए एयरपोर्ट पर गैर निर्धारित उड़ानों को न तो उतरने और न ही उड़ान भरने की इजाजत है।
भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना विमानन हेलीकॉप्टर की उड़ानों पर नोटिस लागू नहीं किया गया है। चिकित्सा निकासी के अलावा किसी राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भरने वाले सरकारी विमानों और हेलीकॉप्टर को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने व उड़ान भरने का मंजूरी दिया जाएगा।