होम / Delhi Rain: बारिश के लिए प्यासी दिल्ली लबालब पानी में डूबी, टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

Delhi Rain: बारिश के लिए प्यासी दिल्ली लबालब पानी में डूबी, टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

• LAST UPDATED : September 2, 2022

Delhi Rain:

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को आज तपती धूप से राहत मिली। सुबह से खिली धूप के बीच मौसम की करवट ने Delhi Ncr के कई इलाकों को बारिश की बूंदों ने गर्मी से राहत दिलाई। मॉनसून के विदाई के समय इस रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है।

कई दिनों में बरसे बादल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) भी रोजाना दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश को लेकर अनुमान जता रहा था कई दिनों से उमड़ते हुए बादल भी दिखाई दिए, लेकिन आज हुई बारिश ने लोगों के चहरे पर खुशी बिखेर दी।

पिछले 14 सालों में सबसे कम बरसात

हालांकि आपके लिए ये जानना भी बेहद जरूरी है कि इस मानसून सीजन राजधानी दिल्ली में उम्मीद के मुताबिक बारिश कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आकड़ों की बात करें तो मॉनसून आए हुए 2 महीने बीत चुके हैं, वहीं दिल्ली में अगस्त महीने में 41.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 14 सालों में सबसे कम है।

मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की माने तो शुक्रवार और शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन, बारिश होने के आसार नहीं हैं। वहीं रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण, पार्किंग की जगह में खोली रखी थी दुकानें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox