Delhi Rain Update: उमस भरी गर्मी में दिल्ली-एनसीआर मे रहने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज शाम तक गरज के साथ हल्की बारिश होने का अंदाजा लगाया है। विभाग ने बताया कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, एनसीआर कुरुक्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी में इन दिनों मौसम उमस भरा रहा है। जिससे आम जनता को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अगर हम आज के मौसम की बात करे तो आज का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान के सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 68 फीसदी रहा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद हवाएं चलने की संभावना है, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: अलीपुर में बड़ा हादसा- दीवार गिरने से अबतक 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत