India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Rain: बुधवार शाम को भारी बारिश के दौरान मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में स्थित हैप्पी पब्लिक स्कूल की दीवार गिर गई, जिसमें वहां खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वीडियो में दिख रहा है कि दीवार गिरने से करीब छह से सात गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
हैप्पी स्कूल दरियागंज के जाने-माने स्कूलों में से एक है। फिलहाल दीवार गिरने से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान की छत बारिश के कारण गिर गई। इसमें एक व्यक्ति दब गया। उसे इलाज के लिए हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश के बाद दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार गिर गई। जिससे वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के बाद दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार ढह गई जिसके कारण वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/FkksIitWFD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
दिल्ली में जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मुख्य जिम्मेदारी निगम से लेकर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड तक सभी पर है, लेकिन इन एजेंसियों की कार्यशैली हमेशा सवालों के घेरे में रहती है। जलभराव के कारण लोगों की जान चली जाती है। व्यापार को नुकसान पहुंचता है, लोग ट्रैफिक जाम में फंसते हैं, इमारतें गिर जाती हैं, लेकिन इन एजेंसियों के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। नालों की सफाई और गाद हटाने के कई दावे ऐसे हैं, जो सिर्फ कागजों पर हैं और बेबुनियाद हैं। गौरतलब है कि करीब छह घंटे में पूरी दिल्ली में औसतन 94.4 मिमी बारिश हुई है।
दिल्ली के आईटीओ पर सड़क पर अभी भी पानी भरा हुआ है। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं, सड़क पर पानी भरने के कारण सुबह ऑफिस जाते समय जाम लग सकता है।
ये भी पढ़े: Delhi Waterlogging: बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कई जगहों पर जलभराव, इन इलाकों में हुई सबसे ज्यादा दिक्कत