होम / Delhi Ramleela 2022: रामलीला कमिटियों की बढ़ी मुसीबत, आयोजन के लिए ग्राउंड अलॉटमेंट फीस हुई महंगी

Delhi Ramleela 2022: रामलीला कमिटियों की बढ़ी मुसीबत, आयोजन के लिए ग्राउंड अलॉटमेंट फीस हुई महंगी

• LAST UPDATED : July 30, 2022

Delhi Ramleela 2022: करोना संक्रमण की स्थिति बेहतर होने के बाद दिल्ली वाले इस साल रामलीला आयोजन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन, अब उनके सामने एक नई समस्या आ गई है। आपको बता दे कि ग्राउंड अलॉटमेंट के जो हालात हैं, उससे दिल्ली वालों कि उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। डीडीए ने ग्राउंड अलॉटमेंट फीस इतनी महंगी कर दी है कि रामलीला आयोजन कमिटियों के बस से बाहर हो रहा है। इतना ही नहीं, डीडीए ने ग्राउंड अलॉटमेंट की अन्य कई शर्तें रखी हैं, जिसे पूरा करना रामलीला कमिटियों के लिए मुश्किल हो गया है।

डीडीए ने की पॉलिसी में फेरबदल

डीडीए ने पॉलिसी में फिर फेरबदल कर नई पॉलिसी लागू कर दी है, जिससे कमिटयों को ग्राउंड अलॉटमेंट में दिक्कतें हो रही हैं। दरअसल श्रीरामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार 2008 में दिल्ली सरकार ने एक पॉलिसी बनाई थी कि ग्राउंड अलॉटमेंट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। लेकिन, पॉलिसी में फिर फेरबदल कर डीडीए ने ग्राउंड अलॉटमेंट में दिक्कते बढ़ा दी है।

बुकिंग कराना नई पॉलिसी के तहत बेहद मुश्किल

अर्जुन कुमार का कहना है कि डीडीए ग्राउंड को रामलीला आयोजन के लिए बुकिंग कराना नई पॉलिसी के तहत बेहद मुश्किल है। अगर कोई डीडीए ग्राउंड की बुकिंग कराता है, तो वह ग्राउंड में खाना नहीं बना सकता। अगर खाना बनाना है, तो उसे कचरे के निस्तारण के लिए ईटीपी लगाना होगा। अब एक ईटीपी प्लांट लगाने में ही करोड़ों रुपये खर्च आएंगे। ऐसे में कोई कमिटी ईटीपी प्लांट क्यों लगाएगी। ईटीपी प्लांट न लगाने पर डीडीए ने 10 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी की मांग की है, जो रिफंड भी नहीं हो सकता। इतना ही नहीं, ग्राउंड के जिस 75 प्रतिशत हिस्से में रामलीला आयोजन होता था, उसकी बुकिंग फ्री थी। लेकिन, अब डीडीए उसके लिए बुकिंग फीस 77 रुपये/ मीटर के हिसाब से मांग रहा है। इस हिसाब से एक एकड़ के लिए ही लोगों को ग्राउंड बुकिंग का 4-5 लाख रुपये देना पड़ेगा। नवश्री धार्मिक लीला कमिटी के मंत्री प्रकाश बराठी के अनुसार, डीडीए के जिस पार्क में रामलीला का आयोजन होगा, उसमें कलाकर भी होंगे। देर रात तक रामलीला में अभिनय करने के बाद 12 बजे वह फ्री होते हैं। ऐसे में वह खाना भी खाएंगे। यहां आने वाले अगंतुओं को भी नाश्ता या खाना परोसा जाएगा। ऐसे में यह कैसे संभव है कि बाहर खाना बनाया जाए या होटलों से खाना मंगाया जाए। ग्राउंड बुकिंग फीस बढ़ाने और सिक्योरिटी मनी को लेकर रामलीला महासंघ ने 7 अगस्त को रामलीला कमिटियों की मीटिंग बुलाई है।

 

ये भी पढ़ें: 10 अगस्त को दिल्ली में नहीं मिलेगी CNG, डीलर्स एसोसिएशन ने किया हड़ताल का ऐलान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox