India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Rape Case: दुष्कर्म पीड़िता बच्ची और उसके परिवार से मिलने पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने अस्पताल में बिताई रात के बाद अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अस्पताल के फर्श पर बैठी हुई दिख रही हैं। स्वाति मालीवाल ने अब मंगलवार सुबह अस्पताल से अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह फर्श पर बैठी हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर में स्वाति मालीवाल अस्पताल के फर्श पर बैठी हुई नजर आ रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने अपनी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया कि वह कल दोपहर 12 बजे से पीड़िता बच्ची और उसके परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर बैठीं हैं।
सोशल मीडिया नेटवर्क साइट एक्स पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा, कल दोपहर 12 बजे से मैं पीड़िता बच्ची या उसके परिवार से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर बैठी हूं। रात को अस्पताल के बाहर ही सोई। NCPCR को लड़की की माँ से मिलवा सकते हैं तो मुझे क्यों रोकने के लिए बोला गया है? क्या छुपाने की कोशिश है?
दरअसल, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दुष्कर्म पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचीं थीं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीड़िता से नहीं मिलने दिया, जिसके बाद वह अस्पताल में धरने पर बैठ गईं। इसके बाद वह रात को अस्पताल के फर्श पर ही सो गईं थीं।
कल दोपहर 12 बजे से मैं पीड़िता बच्ची या उसके परिवार से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर बैठी हूँ। रात को अस्पताल के बाहर ही सोई। NCPCR को लड़की की माँ से मिलवा सकते हैं तो मुझे क्यों रोकने के लिए बोला गया है ? क्या छुपाने की कोशिश है ? pic.twitter.com/9IC5LqCDCa
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 22, 2023
डीडब्लूसी अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने नोटिस में कहा है कि दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर बैठे सरकारी अफसर पर बच्ची से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने अभी तक आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया है। अपने नोटिस में उन्होंने पुलिस से पूछा है जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था, वही भक्षक बन जाए तो लड़कियां कहां जाएं! दिल्ली पुलिस आरोपी अधिकारी को जलद से जल्द गिरफ्तार करे।
‘एक्स’ पर जारी राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) अध्यक्ष रेखा शर्मा के बयान में कहा गया कि डीसीडब्ल्यू का ‘‘अपना अधिकारी पिछले दो वर्षों से एक किशोरी के साथ बलात्कार कर रहा था।’’ इसके जवाब में मालीवाल ने कहा कि ‘‘झूठे आरोप और आयोग को बदनाम करने’’ के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मालीवाल ने कहा, ‘‘एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष और कुछ भाजपा नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर कड़ी आपत्ति जताई गई है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी डीसीडब्ल्यू का कर्मचारी है। यह बयान एक दुष्प्रचार है। ऐसी फर्जी खबरें फैलाने और आयोग को बदनाम करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित और अपराध में साथ देने वाली उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।