होम / Delhi Riot News: तीन सालों से फरार चल रहा था शाहरुख, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Delhi Riot News: तीन सालों से फरार चल रहा था शाहरुख, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

• LAST UPDATED : June 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Riot News, दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी पिछले तीन साल से फरार चल रहा था। बता दे इस दंगें के दौरान शाहरुख ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

आपको बता दे विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह ने द्वारा बताया गया कि क्राइम ब्रांच ने दंगाइयों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी। जिसके बाद इस टीम के हाथ सफलता लगी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान राजधानी पब्लिक स्कूल, महालक्ष्मी एक्लेव, मुस्ताफाबाद में राहुल सोलंकी नामक युवक की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दयालपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी पर था एक लाख का इनाम 

बता दे मामला दर्ज करने के बाद में मामले की जांच एसआईटी, क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी। शाखा में तैनात इंस्पेक्टर विवेकानंद झा व एसआई लोकेंद्र सिंह की टीम ने आरिफ, अनिस, सिराजुद्दीन, सलमान, सोनू, सैफी और इरशाद को गिरफ्तार किया था। बता दे इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर की जा चुकी है। पुलिस को गवाहों व सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि एक आरोपी ने राहुल को गोली मारी थी। सीसीटीवी में आरोपी का शरीर तो दिखाई दे रहा था, मगर चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा था। दिल्ली पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

 

ये भी पढ़े: एक साथ महिला और पुरुष ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox