India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Riots, दिल्ली: दिल्ली दंगा मामले का मुख्य आरोपी उमर खालिद की ओर से जमानत याचिका दायर की गई। आपको बता दें जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है जिसमें दिल्ली पुलिस से सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्तों के अंदर जवाब मांगा है। जानकारी के लिए आपको बता दें उमर खालिद को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। हाईकोर्ट ने माना था कि उमर खालिद के खिलाफ जो आरोप लगे हैं वह गंभीर आरोप है। इन फैसलों का उमर खालिद ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि दिल्ली में फरवरी 2020 में सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसने एक दिन बाद दंगों का रूप ले लिया। इन दंगों में तकरीबन 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। बता दे कि इन दंगों के बाद मामले की जांच शुरू हुई और कई लोगों को इसके लिए गिरफ्तार किया गया। जिनमें उमर खालिद का नाम भी शामिल था। दरअसल उमर खालिद पर दंगों की साजिश रचने का आरोप है।
ये भी पढ़े: सेवा सचिव के बाद बदले जाएंगे मुख्य सचिव, केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव