India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Road Construction: दिल्ली के यमुना नदी पर बने लोहा पुल की जर्जर सड़क को बनाने का रास्ता अब साफ हो गया है। रेलवे विभाग ने पीडब्ल्यूडी को सड़क बनाने की मंजूरी दे दिया है। आशा है कि अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बता दे कि सड़क पर गड्ढे होने के कारण यातायात कम रहती है। सांसद गौतम गंभीर ने रेलवे को पत्र लिखकर समस्या के समाधान को अपील किया था। गंभीर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने पीडब्ल्यूडी को सड़क बनाने की मंजूरी दे दिया है। गांधीनगर आरडब्ल्यूए ने लगभग साल भर पहले पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर से पत्र के जरिए से जर्जर सड़क का निर्माण करने का निवेदन किया था। मुकेश स्वामी ने सांसद को अवगत कराया था कि लोहा पुल की सड़क बेहद जर्जर है। इस पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।
इसे भी पढ़े:Raksha Bandhan: दिल्ली के सदर बाजार में आईं क्यूआर कोड वाली राखियां, जानें इसकी खूबियां