Delhi Roads: केंद्रीय सड़क निधि से दिल्ली को 1500 करोड़ रुपये की राशि देने की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है। आपको बता दे नितिन गडकरी धौलाकुआं से आइजीआइ एयरपोर्ट टर्मिनल-3 को जोड़ने वाली सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुचें थे। जहां उन्होंने कहा कि 1500 करोड़ रुपये की राशि से राजधानी की सड़कों के सुंदरीकरण के साथ इन्हें जाम मुक्त व दुर्घटना से मुक्त बनाने के कार्य में मदद मिलेगी।
इसके आगे गडकरी ने कहा कि इस सड़क के सुंदरीकरण से दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी। अब इस सड़क के किनारे जगह-जगह लोग रात के समय खड़े होकर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं। आने वाले दिनों में उनका लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाना है।
आपको बता दे उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि जी-20 बैठक को ध्यान में रखने के हुए धौला कुआं से आइजीआइ एयरपोर्ट टी-3 को जोड़ने वाली सड़क राजधानी दिल्ली की एक अहम सड़क है। जब इस सड़क को साफ किया गया तो यहां से करीब 200 ट्रक कचरा निकला था। अभी राजस्थान से और मूर्ति व फाउंटेन आ रहे है, जिन्हें धीरे-धीरे लगाया जाएगा। राजधानी अब हर समय जी-20 जैसे बड़े आयोजनों के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े: 40 डिग्री पार हो सकता दिल्ली का पारा, गर्मी को देखते स्कूलों ने जारी किए निर्देश