इंडिया न्यूज, Delhi Fire News : दिल्ली के रोहिणी ब्रह्म शक्ति अस्पताल में शनिवार की सुबह आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में आने के कारण एक मरीज की मौत हो गई है और एक डॉक्टर भी घायल हुआ है बाकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दमकल को समय पर सूचना मिलने के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
दमकल विभाग के अनुसार, सुबह तड़के पांच बज के आसपास उन्हें पुठ खुर्द (रोहिणी) के अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि, “आग तीसरी मंजिल पर लगी हुई थी और अस्पताल
में दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।”
दमकल कर्मियों को मौके पर पता चला कि अस्पताल का आईसीयू के भीतर आग पूरी तरह से प्रभावित है। गर्ग ने दुखभरे अंदाज में कहा, “एक मरीज को छोड़कर सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है, जो उस समय वेंटिलेटर पर था। मृतक की पहचान दिल्ली के प्रेम नगर के लक्ष्मी विहार निवासी होली (64) के रूप में हुई है। गरीमत की बात है कि सुबह छह बजकर 50 मिनट पर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।” अस्पताल में आग किन कारणों से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।