Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiDelhi Route Diversion: दिल्ली में आज इन रूट्स पर जाने से बचें,...

Delhi Route Diversion: सोमवार यानी आज गुरुपर्व है। जिसके आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आज के दिन नगर कीर्तन निकाल रही है। यह आयोजन श्री गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश गुरुपर्व पर हो रहा है।

आज निकलेगा नगर कीर्तन

बता दें कि पालकी में सजाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में नगर कीर्तन निकलेगा। आज नगर कीर्तन भाई माटी दास चौक गुरुद्वारा सीस साहिबगंज से शुरू होगा और सुबह 9 बजे चांदनी चौक पहुंचेगा नगर कीर्तन गुरुद्वारा नानक पियो साहिब करनाल रोड पर रात के 10 बजे तक पहुंचेगा और वहीं विराम करेगा।

इन जगहों से निकलेगा नगर कीर्तन

यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा सीस गंज साहिब से चांदनी चौक होकर फतेहपुरी, खारी बावली, कुतुब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर, शक्ति नगर चौक के बाद गुरुद्वारा नानक पियो साहिब जाएगा।

इन रूट्स के ट्रैफिक हुए डायवर्ट

नगर कीर्तन को देखते हुए सुभाष मार्ग से लाल किला क्रॉसिंग 13 बरफ खाना चौक के लिए ट्रैफिक डायवर्ट हुआ है। इसके अलावा एचसी सेन मार्ग से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग 14 मोरी गेट चौक के लिए यातायात डायवर्ट किया गया है। टाउन हॉल 15 बोलिवर रोड से मोरी गेट की तरफ यातायात डायवर्ट हुआ है।

फतेहपुरी टी-प्वाइंट 16 से पुल मिठाई, अजमेरी गेट 17 से नगिया पार्क, घंटाघर (आर/ए रोशनारा रोड) 18 से डीसीएम चौक, आजाद मार्केट चौक 19 से चौकी नंबर 2, कालिदास मार्ग से नगिया पार्क रोड 20 रूप नगर चौक, रोहतक रोड ले रानी झांसी रोड 21 जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर के लिए यातायात डायवर्ट हुआ है।

हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे गुरुद्वारों में

वहीं, न्यू रोहतक रोड से ईस्ट पार्क रोड 22 आजादपुर एचवाई पॉइंट, आर/ए झंडेवालान 23 से परेड ग्राउंड टी-प्वाइंट, रोहतक रोड से फैज रोड की तरफ यातायात डायवर्ट किया गया है। बता दें कि गुरु नानक देव की 553वीं जयंती पर हजारों श्रद्धालु दिल्ली के गुरुद्वारों में जाएंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में प्रदुषण से राहत नहीं, स्कूल खोलने पर आज होगा फैसला

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular