Delhi: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में खास सुविधाएं मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED ने कोर्ट में एक हलफनामा और कुछ तस्वीरें देकर शिकायत की है। ईडी का कहना है कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जेल के CCTV फुटेज में वह बैक और फुट मसाज कराते नजर आ रहे हैं। जेल सुपरिन्टेंडेंट नियमों का उल्लघंन करके सत्येंद्र जैन से मिलचे हैं। वो उनसे जा कर पूछते हैं कि जेल में मंत्री को कोई समस्या तो नहीं है।
ईडी के मुताबिक कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर सत्येंद्र जैन के लिए हर रोज उनके घर से खाना मंगाया जाता है। इसके अलावा उनकी पत्नी पूनम जैन अक्सर उनसे मिलने सेल में आती हैं जो कि सही नहीं है। वो इस केस के बाकी आरोपियों के साथ अपनी सेल में घंटों तक मीटिंग करते हैं। वह मंत्री होने का गलत फायदा उठा रहे हैं।
तिहाड़ प्रशासन ने जानकारी दी कि ईडी ने आप नेता सत्येंद्र जैन की सेल और वार्ड की CCTV फुटेज की मांग की थी। वह एजेंसी को मुहैया करा दी गई। सत्येंद्र जैन के सेल में बाहर से कोई नहीं आता है। सुबह जब कैदियों की गिनती करने के लिए सेल खोली जाती है तो उस दौरान वार्ड में मौजूद सभी कैदी एक-दूसरे से बात कर सकते हैं। इसी समय सत्येंद्र केस के अन्य आरोपियों से मीटिंग करते हैं। सेल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट होने से जेल प्रशासन ने इंकार किया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की योगशाला नहीं होगी बंद, डीपीएसआरयू बोर्ड ने दी मंजूरी