Delhi Schools Reopening: राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखकर दिल्ली सरकार ने यहां के प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब दिल्ली की हवा में सुधार आ रहा है जिसके चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। दिल्ली के प्राइमरी कक्षा के स्कूल कल यानी 09 नवंबर से फिर से खुलने वाले हैं।
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए थे। बीती 04 नवंबर को केजी से लेकर क्लास पांच तक के स्कूल बंद करने की घोषणा की गई थी। आपको बता दें कि सरकार ने प्रदूषण का जायजा करने के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के साथ ही नोएडा के स्कूलों को भी पॉल्यूशन के कारण बंद कर दिया गया था। जहां क्लास 1 से 8 तक के स्कूल बंद किए गए थे लेकिन कल से यहां के स्कूल भी खोले जा रहे है।
ये भी पढ़ें: वाहनों पर ये चीजें देख ट्रैफिक पुलिस कर देती है चालान