Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiराज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश

India News (इंडिया न्यूज़) : अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग से जुड़ा दिल्ली सेवा बिल केंद्र सरकार सोमवार (7 अगस्त) को राज्यसभा में पेश किया है। बता दें, गृहमंत्री अमित शाह की ऊपरी सदन में इस बिल को पेश किया है। मालूम हो, यह विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है।

दिल्ली विधेयक लोकसभा से हो चुका है पास

बता दें, दिल्ली सेवा बिल गुरुवार को लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल को मंगलवार को लोकसभा में लाया गया था। इस बिल को ध्वनिमत से लोकसभा में पारित किया गया।

आम आदमी पार्टी कर रही बिल का विरोध

मालूम हो, दिल्ली सेवा बिल का दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है और विपक्षी दलों से इसके लिए समर्थन भी मांग चुकी है। आप के समर्थन की मांग पर कांग्रेस, जेडीयू समेत कई दल बिल के विरोध का ऐलान कर चुके हैं। बता दें, केंद्र सरकार ने पहले इसी मुद्दे पर अध्यादेश जारी किया था, जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट भी गई। यहाँ मामला पांच जजों की संविधान पीठ के पास है।

ALSO READ ; कल राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली विधयेक ; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे पेश 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular