होम / Delhi Special Train: तीर्थ यात्रियों को लेकर दिल्ली से रामेश्वरम रवाना हुई ट्रेन, सीएम केजरीवाल बोले-सभी बुजुर्ग है बेहद खुश

Delhi Special Train: तीर्थ यात्रियों को लेकर दिल्ली से रामेश्वरम रवाना हुई ट्रेन, सीएम केजरीवाल बोले-सभी बुजुर्ग है बेहद खुश

• LAST UPDATED : September 13, 2023
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Special Train: यात्रिगण कृपया ध्यान दे। दिल्ली के यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 2 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बता दे कि ब्यास और रुद्रपुर सिटी के बीच दो ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक शयनयान व सामान्य श्रेणी वाली यह ट्रेन जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना जंक्शन, राजपुरा, अंबाला कैंट जंक्शन, सहारनपुर, मुरादाबाद जंक्शन पर रूकेगी।

 जानें कहां से कब रवाना होगी

ट्रेन संख्या 04694/04693 ब्यास-रुद्रपुर सिटी- ब्यास स्पेशल रेलगाड़ी दो ट्रीप लगाएगी। ट्रेन संख्या 04694 ब्यास-रुद्रपुर सिटी स्पेशल 29 सितंबर को ब्यास से रात के 8 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे रुद्रपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में 04693 रुद्रपुर सिटी -ब्यास स्पेशल 4 अक्टूबर को रात के 8 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे ब्यास स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा एक अन्य रेलगाड़ी भी 04696/04695 ब्यास-रुद्रपुर सिटी- ब्यास के बीच चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04696 ब्यास-रुद्रपुर सिटी स्पेशल 30 सितंबर को ब्यास से रात 8 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:30 बजे रुद्रपुर सिटी पहुंच जाएगी। वापसी में 04695 रुद्रपुर सिटी -ब्यास स्पेशल 4 अक्तूबर को रुद्रपुर सिटी से रात के 10:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:25 बजे ब्यास पहुचेगी।
सीएम केजरीवाल बोले-सभी बुजुर्ग है बेहद खुश 
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के दौरान मंगलवार को 780 बुजुर्गों को लेकर ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम व मदुरै के लिए रवाना हुई। बता दे कि इससे पहले तीर्थ यात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राजस्व मंत्री आतिशी भी शामिल हुई थी। अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के दौरान मंगलवार को 780 बुजुर्गों को लेकर ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम व मदुरै के लिए रवाना हुई।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को टिकट सौंपते हुए कहा कि “आज एक और तीर्थयात्रा ट्रेन रामेश्वरम जा रही है। सभी बुजुर्ग बेहद खुश हैं। जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर गए थे, वैसे ही दिल्ली के बुजुर्ग भी मेरे मां-बाप की तरह ही हैं।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox