इंडिया न्यूज, New delhi news : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आगामी दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों को डिग्री प्रदान करेगा ताकि अगर वे काम करना चाहते हैं तो उन्हें नौकरी प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी। हमारे देश में हुनर है, लेकिन उस हुनर को सहायता देने का सही सिस्टम नहीं है।
पैसे की कमी, खेल सुविधाओं की कमी, राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते हैं। हमने दिल्ली में इन तीनों कमियों को दूर कर दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को उनके संबंधित खेलों में डिग्री प्रदान की जाएगी जैसे कबड्डी में बीए, कुश्ती में बीए और क्रिकेट में बीए। इससे उन्हें काम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मिशन एक्सीलेंस योजना के तहत खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता दी जा रही है। हमने खेल सुविधाओं में सुधार किया है और यहां योजनाओं के लिए खिलाड़ियों के चयन में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। मिशन उत्कृष्टता योजना के तहत शुक्रवार को साठ खिलाड़ियों को 9.5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
केजरीवाल ने कहा कि जब तक खिलाड़ी पहला मेडल लेकर नहीं आता तब तक सरकारें मदद नहीं करतीं। मेडल जीतने के बाद सभी मदद करने आ जाते हैं। बहुत से खिलाड़ी प्रतिभावान हैं, लेकिन वो गरीब परिवारों से आते हैं।
ऐसे खिलाड़ियों के लिए मिशन एक्सीलेंस शुरू किया गया है ताकि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में पैसे की कमी ना हो। पहले साल मिशन एक्सीलेंस योजना में हमने 117 खिलाड़ियों की मदद की थी। आज 60 खिलाड़ियों को 9.5 करोड़ रुपये के चेक बांटे हैं। 4 खिलाड़ियों की कमेटी तय करती है कि किसे कितनी आर्थिक सहायता देनी है, इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होता है। केजरीवाल ने कहा कि जितने मेडल आज चीन और अमेरिका लेकर आते हैं, हमें उससे ज्यादा मेडल लेकर आना है। उसके लिए हमें जो भी करना पड़े हम करेंगे।
हमने अभी दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शुरूआत की है। हमने यूनिवर्सिटी आॅफ ईस्ट लंदन के साथ करार किया है। स्पोर्ट्स के मामले में यूनिवर्सिटी आॅफ ईस्ट लंदन सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी मानी जाती है। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को खड़ा करने में वे हमारी मदद करेंगे ताकि हम इसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जा सकें।
Also Read : हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते चार गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल