होम / दिल्ली खेल विश्वविद्याल आधुनिक सुविधाओं से युक्त 20 मंजिला इमारत में बनेगा

दिल्ली खेल विश्वविद्याल आधुनिक सुविधाओं से युक्त 20 मंजिला इमारत में बनेगा

• LAST UPDATED : April 30, 2022
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। राजधानी में खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए सलाहाकार फर्म की नियुक्ति करने के साथ ही दिल्ली सरकार ने 50 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है। इस फर्म को तीन माह में खेल विश्वविद्यालय का डिजाइन बनाने का लक्ष्य सौंपा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि साल के अंत तक विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंपी गई है।

देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं

दिल्ली सरकार का मानना है कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उचित मंच मुहैया कराने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने खेल विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया है, ताकि यहां पर बेहतर प्रशिक्षण के जरिये विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार किए जा सकें , जो कि ओलिंपिक खेलों में देश के लिए सोना ला सकें।

सरकार ने घेवरा गांव में करीब 79 एकड़ जमीन चिन्हित 

विश्वविद्यालय के लिए दिल्ली सरकार ने घेवरा गांव में करीब 79 एकड़ जमीन चिन्हित की है। इस पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की धनराशि से खेल विश्वविद्यालय का परिसर तैयार किया जाएगा। परियोजना पर काम कर रहे लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि यह परियोजना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है।

विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा

सरकार इस पर जल्द काम शुरू कर इसे समय पर पूरा करना चाहती है। अधिकारी ने बताया कि इस खेल विश्वविद्यालय परिसर में तमाम खेलों के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। ताकि, यहां से निकलने वाले खिलाड़ी दुनियाभर के खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दे सकें और देश के लिए ओलिंपिक खेलों में सोना ला सकें। इस परिसर में जागिंग ट्रैक, स्वीमिंग पूल, व्यायामशाला और लगभग 3000 छात्रों के अभ्यास के लिए आवश्यक खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

छात्रों के लिए आवास की सुविधा

विश्वविद्यालय की इमारत 20 मंजिल की होगी। इसमें टेरेस गार्डन के साथ ही ऊपर की मंजिलों पर कुलपति, कोच और अन्य अधिकारियों के लिए आवास की सुविधा होगी। इसके अलावा छात्रों के लिए आवासीय सुविधा भी होगी। दिल्ली सरकार ने ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया है।

ओलिंपिक खेलों के आकार का स्वीमिंग पूल

Delhi Sports University will be Built in a 20 Storey Building

सांकेतिक फोटो।

परिसर में दो फुटबाल मैदान होंगे, प्रत्येक मैदान पर 125 मीटर की अभ्यास पिच के साथ ही दो एथलेटिक ट्रैक, तीरंदाजी खेल का मैदान, हाकी टर्फ, दो वालीबाल कोर्ट और दो बास्केटबाल कोर्ट होंगे। इसके अलावा खिलाड़ी शूटिंग, अखाड़ा, तीन लान टेनिस कोर्ट (सिंथेटिक) और तीन क्ले कोर्ट का लाभ उठा सकेंगे। इसी तरह अभ्यास लिए चार स्वीमिंग पूल (ओलिंपिक खेलों के आकार के आधे) और एक ओलिंपिक खेलों के आकार का स्वीमिंग पूल होगा। यहां कुश्ती के लिए एक बहुमंजिला इनडोर हाल, भारोत्तोलन, जिम की सुविधा के साथ ही मुक्केबाजी व अन्य खेलों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox