Delhi Stray Dogs: पिछले कई महीनों से दिल्ली में कुत्तों का आतंक जारी है, लावारिस कुत्तों ने इलाकों में हड़कंप मचा रखा है। ताजा मामला वसंतकुंज से सामने आया है जहां आवारा कुत्तों ने एक बच्ची को अपना निशाना बनाया। आपको बता दें इस मौके पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के लिए आपको बता दें प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस मामले में वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस जांच कर रही है। दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंधी कैंप रंगपुरी पहाड़ी निवासी बच्ची माही शौच के लिए गई थी तभी कुछ कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बच्ची की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुत्तों ने बच्ची की पीठ में काट लिया है। मौके पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने बच्चे को सकुशल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची की पीठ पर काटने के दो निशाने मिले।
ये भी पढ़े: नाइजीरियाई नागरिक ने किया आत्महत्या का प्रयास