India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली के तुकमीरपुर के राजकीय सर्वाेदय बाल विद्यालय-दो में छठी कक्षा के विद्यार्थी की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। जहां घर से हिंदी की किताब न लाने पर एक शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई की। अब आरोप है कि शिक्षक सादुल हसन की पिटाई से छात्र की गर्दन में सूजन आ गई, हालत बिगड़ने पर छात्र को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
सामने आई जानकारी के मुताबिक,छात्र के पिता की शिकायत पर दयालपुर थाना पुलिस ने 12 अगस्त को मारपीट की धारा में प्राथमिकी की है। अभी फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्कूल प्रबंधन भी मामले की जांंच कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र अपने परिवार के साथ राजीव गांधी नगर में रहता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि छह अगस्त को उनका बेटा स्कूल गया था। वह घर से हिंदी की किताब साथ ले जाना भूल गया था। जिसपर शिक्षक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मिली जानकरी के मुताबिक, शिक्षक सादुल हसन ने उनके बेटे की गर्दन को मरोड़कर कई थप्पड़ जड़ दिए। स्कूल छुट्टी के बाद बच्चा घर आ गया और किसी को कुछ नहीं बताया। अगले दिन उसकी गर्दन पर सूजन आ गई, जब अभिभावकों ने इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि शिक्षक ने उसकी पिटाई की है। सूजन की वजह से वह स्कूल नहीं जा सका। नौ अगस्त को अचानक से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।
बच्चे की हालत बिगड़ने पर अभिभावकों ने छात्र को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। शुरुआत में अभिभावक शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी नहीं करवा रहे थे, लेकिन छात्र की हालत जयादा खराब होने पर छात्र के पिता ने थाने में प्राथमिकी करवाई। पुलिस का कहना है इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से भी बातचीत चल रही है। तथ्य के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
also read; स्वतंत्रता दिवस पर मौसम हुआ मेहरबान,हुई झमाझम बारिश