होम / Delhi Team Announce For National Kabaddi Championship 2022: राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए दिल्ली की टीम घोषित

Delhi Team Announce For National Kabaddi Championship 2022: राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए दिल्ली की टीम घोषित

• LAST UPDATED : March 10, 2022

श्रीकृष्ण शर्मा, नई दिल्ली:

Delhi Team Announce For National Kabaddi Championship 2022 बालिका वर्ग की सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप हरियाणा के चरखी दादरी में दस मार्च से शुरू होगी। दिल्ली स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निरंजन सिंह ने यह भी बताया कि रितु की कप्तानी में दिल्ली की टीम मैदान पर उतरेगी। इसमें शानदार प्रदर्शन हो इसके लिए दिल्ली की तैयारी भी अच्छी मानी जा रही है। इस बालिका वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप का यह अढसठवां संस्करण होगा।

जहां दिल्ली की टीम के साथ सत्यवन्ती एक कोच के रूप में मौजूद रहेंगी। वही सुरेश कुमार को दिल्ली की इस बालिका टीम का मैनेजर बनाया गया है। दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के महासचिव सुरेंदर सिंह के अनुसार टीम में बारह खिलाडियों का दिल्ली की टीम में चुनौती पेश करने के लिए चयन किया गया है।

चैंपियनशिप में 28 राज्यों की कबड्डी टीमें हिस्सा लेंगी (Delhi Team Announce For National Kabaddi Championship 2022)

दिल्ली राज्य कबड्डी संघ ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए टीम में रितु के नेतृत्व में तनु, भावना यादव, सोनिया, अंजलि, साक्षी, अंजली ,काजल, निकिता कुमारी, हिमांशी,नैन्सी शर्मा और हिमांशी को शामिल किया है। दिल्ली की इस बालिका कबड्डी टीम से बहुत उम्मीदें हैं। कहा जा रहा है कि इस नेशनल चैंपियनशिप में करीब अठाईस राज्यों की कबड्डी टीमें हिस्सा लेंगी। इस चैंपियनशिप की खिलाडी बडी ही उत्सुकता से प्रतीक्षा भी कर रही थीं

Delhi Team Announce For National Kabaddi Championship 2022

READ ALSO : Way to Rashtrapati Bhavan will Pass Through 5 States: 5 राज्यों से होकर गुजरेगा राष्ट्रपति भवन का रास्ता, जानें क्यों जरूरी हैं विधानसभा चुनाव के नतीजे

READ ALSO : Online Fraud Cases झारखंड में सक्रिय साइबर ठगों को सिम बेचता था सिरसा का प्रदीप बब्बर

Connect With Us : Twitter | Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox