India News (इंडिया न्यूज़) : भारत की राजधानी दिल्ली में एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी आने के बाद ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंची। बता दें कि पहले भी दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कथित तौर पर, आरके पुरम स्थित एक स्कूल को धमकी वाला ई-मेला आया। मेल में स्कूल को बम से उड़ने की बात कही गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची।
बता दें कि,16 मई को दिल्ली के साकेत स्थित पुष्प विहार में अमृता पब्लिक स्कूल को धमकी मिली थी। बम के धमकी की सूचना ईमेल द्वारा दी गई। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और पुलिस अपवे अन्य टीमों को लेकर मौके पर पहुंची। स्कूल के भीतर जांच शुरू किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने किसी संदिग्ध वस्तु का पहचान नहीं किया।
बता दें, इससे पहले 26 अप्रैल के दिन मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को धमकी मिली थी। इस स्कूल को ई-मेल के द्वारा धमकी दिया गया था। स्कूल प्रशासन ने 8:10 पर कॉल के जरिए पुलिस को बम होने की जानकारी दिए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच करने के बाद पुलिस को कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली
also read ; मोहल्ला क्लीनिक : सात डॉक्टर्स समेत 26 कर्मचारियों पर गिरी गाज