इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Delhi To Patna Special Train : होली को देखते हुए लोगों की सहूलियत और भीड़ को देखते हुए दिल्ली से पटना के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 04066 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। यह पटना जंक्शन तक जाएगी। (Delhi To Patna Special Train)
यह विशेष ट्रेन चार दिन 15, 16 20 और 21 मार्च को चलाई जाएगी। रास्ते में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वह दलालों के चक्कर में न पड़ कर रेलवे की अधिकृत साइट और काउंटर से ही टिकट बुक करें। ताकि सभी यात्रियों की कोई परेशानी न हो। (Delhi To Patna Special Train)
Also Read : MP Shared The Grief Of The Victims : सांसद मनोज तिवारी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका बांटा दुखhttps://indianewsdelhi.com/delhi/mp-shared-the-grief-of-the-victims/
Also Read : Kejriwal visited the spot and announced compensation केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा कर मुआवजे की कि घोषणाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/kejriwal-visited-the-spot-and-announced-compensation/