Friday, July 5, 2024
HomeDelhiजहरीली है पूरे दिल्ली NCR की हवा....जाएं तो हम जाएं कहां-हर कोने...

Delhi Today's AQI: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, जानें कहां कितना AQI हुआ दर्ज

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Today’s AQI: देश की राजधानी दिल्ली में आठवें दिन भी जहरीला धुआं छाया रहा। हालांकि, सोमवार के मुकाबले मंगलवार को AQI (Delhi AQI) में आंशिक सुधार के संकेत हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही।

ऑड- ईवन को किया लागू

सोमवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर सुरक्षित मानकों से सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया. राज्य सरकार ने दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता के स्तर में और गिरावट की संभावना को देखते हुए चार साल बाद अपनी ऑड- ईवन वाहन योजना को फिर से लागू करने की घोषणा की है। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को 421 दर्ज किया गया, जो रविवार के 454 से मामूली सुधार है, जबकि शहर में लगातार सातवें दिन जहरीला धुआं छाया रहा।

 प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम 

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक की पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार दिन में कुछ घंटों तक उत्तर-पश्चिम दिशा से 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मंगलवार से गुरुवार तक वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने की आशंका है। आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ होता है।  401 से 450 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है और 450 के बाद को ‘बहुत गंभीर’ माना जाता है।

इन इलाकों का AQI

पंजाबी बाग- 439

आरके पुरम- 437

आनंद विहार- 432

जहांगीरपुरी- 426

शादीपुर- 424

ओखला- 422

डीटीयू- 418

मुंडका- 414

न्यू मोती बाग- 410

द्वारका सेक्टर 8- 407

आईटीओ- 364

सुबह के तापमान में कमी

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार को थोड़ा सुधार देखा गया, जबकि अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है। मौसम कार्यालय ने मंगलवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सोमवार को शहर में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 35 से 98 फीसदी दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular