Delhi Trade Fair: दिल्ली में आज यानी सोमवार से भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में जानकारी दी है कि किन सड़कों पर ज्यादा भीड़भाड़ करने की संभावना है। एडवाइजरी के अनुसार मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम देखने को मिल सकता है। 14 से 18 नवंबर तक मेले में व्यवसायिक आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस मेले को आम जनता के लिए 19 से 27 नवंबर तक खोला जाएगा।
बता दें कि गेट नंबर 5-ए और 5-बी से आगंतुकों की एंट्री नहीं होगी। लोगों को गेट नंबर 01, 04, 10, 11 और शिल्प संग्रहालय गेट से एंट्री करने की परमिशन होगी। मीडियाकर्मियों के लिए गेट नंबर 4 और 10 से एंट्री रहेगी। शाम 6 बजे के बाद गेट नंबर 4 और 10 पर आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश रहेगा। आम लोगों की एंट्री शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएगी।
आपको बता दें कि ‘प्रगति मैदान’ में टिकटें नहीं मिलेंगी। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर ही होगी। मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर पार्किंग की परमिशन नहीं होगी। शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और टिक मार्ग पर भी पार्किंग नहीं कर सकेंगे। यदि यहां कोई गाड़ी खड़ी मिलती है तो उसे टो किया जाएगा। खींचे गए वाहन को नेशनल स्टेडियम की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें कहा गया है कि मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग की ओर दाएं मुड़ने की परमिशन नहीं है। यात्रियों को डब्ल्यू-पॉइंट से मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रासिंग तक भैरों मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड पर न जाने की सलाह दी गई है। लोगों को मथुरा रोड पर फुट-ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा हुई खतरनाक, हटाए गए ये प्रतिबंध, जानें आज के मौसम का हाल