India News Delhi (इंडिया न्यूज), Delhi Traffic: दिल्ली में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में आए एक डाटा के अनुसार पिछले 6 महीने में दिल्ली में 12,000 से अधिक चालकों का शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना काटा गया। यह संख्या पिछले साल के पहले 6 महीनों के मुकाबले 27 फीसदी अधिक है। अधिकारियों नें शनिवार, 6 जुलाई को बताया कि सबसे अधिक फाइन राजौरी गार्डन सर्कल एरिया में लगाए गए हैं।
12 हजार से ज्यादा लोगों ने नशे में चलाई गाड़ी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक 12,468 लोगों का शराब के नशे में गाड़ी चलाने की वजह से फाइन काटा है। पिछले साल के पहले 6 महीने के मुकाबले यह संख्या 27 फीसदी अधिक है। पिछले साल जनवरी से जून तक 9,837 चालकों का नशे में गाड़ी चलाने के कारण जुर्माना किया था। राजौरी गार्डन सर्कल एरिया में सबसे ज्यादा 770 फाइन किए गए वहीं 514 फाइन के साथ समयपुर बादली सर्कल एरिया दूसरे नम्बर पर रहा।
रोहिणी में 441, मयूर विहार में 364, करोल बाग में 342 के साथ दिल्ली के कई अन्य इलाकों में दिल्ली पुलिस ने जुर्माना काटा है। पुलिस का कहना है कि सर्कल एरिया के तहत फाइन की संख्या का विश्लेषण करने से सड़क सुरक्षा के नियमों को लागू करने में सहायता मिलेगी। संख्या के बढ़ने का एक कारण जांच को बढ़ना भी है, जो ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट से होता है।