Delhi Traffic:
नई दिल्ली: देश में आज एक तरफ उमस से राहत दिलाते हुए दिल्ली में बादल घंटेभर तक बरसे तो वहीं दूसरी तरफ इसी बारिश की वजह से राजधानी में ट्रैफिक से हालात बिगाड़ गए। नेशनल हाईवे- 44 पर करीब 15 किलोमीटर लगे लंबे जाम ने लोगों के पसीने छुडा दिए।
इतना ही नहीं इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी दूर दूर तक नजर नहीं आई, जिसकी वजह से लोगों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। लोगों ने कहा कि हाईवे पर इतना जाम है तो दिल्ली के बाकी हिस्सों का क्या हाल होगा।
हाईवे पर लगे जाम की तस्वीरें भी लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की। जो सरकार और प्रशासन के किए बड़े-बड़े वादों की सच्चाई बयांन करती है। 15 किमी के रोड को घेरे खड़े वाहनों की लंबी कतार और उसी कतार में गर्मी से बेहाल लोग घंटों तक जाम खुलने की राह देखते रहे। वहीं कई हिस्सों में जलभराव के चलते लोगों को आवाजाही में भी खासी परेशानी हुई।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिली CM ममता बनर्जी, शाम तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कर सकती हैं मुलाकात