India News (इंडिया न्यूज), Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में दशहरे को लेकर 24 अक्टूबर यानी मंगलवार को यातायात प्रभावित होने वाली है। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार को रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। दिल्ली पुलिस का कहना है कि रावण दहन समारोह में लोगों की भारी भीड़ रहने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास ट्रैफिक पुलिस की ओर से व्यापक बंदोबस्त किए जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लव-कुश रामलीला समिति, श्री धार्मिक लीला समिति और नव श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा माधव दास पार्क और लाल किले के सामने कार्यक्रम स्थलों पर मंगलवार को पुतलों का दहन किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए शाम 4 बजे के बाद सुभाष मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद की जा सकती है।
इसे भी पढ़े: Ravan Dahan Time in Delhi: दशहरे पर देखना है रावण दहन तो ये हैं…