Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Traffic Jam: दिल्ली सरकार का बड़ा प्‍लान, 77 सड़कों पर ट्रेफ‍िक...

Delhi Traffic Jam:

नई द‍िल्‍ली। देश की राजधानी यानी द‍िल्‍ली की 77 सड़कों को जल्‍द ही ट्रेफ‍िक जाम से छूटकारा मिलने वाला हैं।द‍िल्‍ली सरकार की ओर से एक खास प्‍लान तैयार क‍िया गया है जिसमें इन प्‍वाइंट पर लगने वाले जाम को दूर करने की तैयार की है। इस प्‍लान को लेकर द‍िल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोक‍ न‍िर्माण व‍िभाग यानी PWD के अध‍िकारियों के साथ व‍िस्‍तार से चर्चा की है।

ये है प्लान

इस प्‍लान के बाद से अब सरकार इन कॉर‍िडोर पर लगने वाले जाम की समस्‍या को दूर करने पर फोकस करेगी। इन सभी सड़कों को सरकार जाम-मुक्त करने के लिए इनके चौड़ीकरण, अंडरपास, फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज न‍िर्माण आद‍ि पर काम करेगी।

 सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के जर‍िए इस प्लान के बारे में जानकारी दी है। उन्होनें कहा, ‘ दिल्ली की सड़कों पर 77 प्वाइंट्स को हम जल्द ही जाम मुक्त करेंगे। आज PWD के साथ बैठक कर पूरे प्लान पर विस्तार से चर्चा की। ऐसे कोरिडोर जहाँ ज़्यादा जाम लगता है उन्हें जाम-मुक्त करने के लिए वहाँ सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर अंडरपास, फ़्लाई ओवर और फ़ुटओवर ब्रिज बनाएँगे।’

ये भी पढ़े: जल्द होगा Aqua लाइन का निर्माण, ब्लू और मजेंटा लाइन से जुड़ेगा कॉरिडोर

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular