Tuesday, July 2, 2024
HomeDelhiDelhi Traffic Update: 8 सितंबर को बंद रहेंगे इंडिया गेट के सभी...

Delhi Traffic Update:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ सितंबर को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया गेट के सभी 10 मार्गों को शाम छह से रात नौ बजे तक बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में करीब 17 मार्गों पर ट्रैफिक का दवाब देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।

डीसीपी आलाप पटेल ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नई दिल्ली जिले के डीसीपी आलाप पटेल ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इंडिया गेट के सभी 10 मार्ग बंद होने से डब्ल्यू पाइंट, मथुरा रोड, अशोक रोड, क्यू प्वाइंट, पृथ्वीराज रोड, अकबर, एसबी मार्ग, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, राजेश पायलट मार्ग, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, क्लेरिज होटल गोलचक्कर, मान सिंह रोड, एमएलएनपी गोल चक्कर, जनपथ, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर और सिकंदरा रोड पर ट्रैफिक का दवाब बढ़ेगा।

इंडिया गेट सी-हैक्सागन के 10 मार्ग यहां से बंद रहेंगे

इंडिया गेट सी-हैक्सागन से लेकर भगवानदास रोड क्रॉसिंग तक तिलक मार्ग, सी-हैक्सागन से मथुरा रोड तक पुराना किला रोड, सी-हैक्सागन से लेकर मथुरा रोड तक शेरशाह रोड, सी-हैक्सागन से लेकर एसबी भारती मार्ग क्रॉसिंग तक डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हैक्सागन से लेकर एसबी भारती मार्ग क्रॉसिंग तक पंडारा रोड, सी-हैक्सागन से लेकर क्यू प्वाइंट तक शाहजहां रोड, सी-हैक्सागन से लेकर मानसिंह रोड क्रॉसिंग तक अकबर रोड, सी-हैक्सागन से लेकर जसवंत सिंह रोड क्रॉसिंग तक अशोक रोड, सी-हैक्सागन से लेकर माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक केजी मार्ग और सी-हैक्सागन से लेकर माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक कॉपरनिक्स मार्ग बंद रहेगा। ये मार्ग शाम छह से लेकर रात नौ बजे तक यानि कार्यक्रम खत्म होने तक बंद रहेंगे।

कई प्वाइंट से परिवर्तित होंगी बसें 

छह बजे के बाद कई प्वाइंट से बसों को परिवर्तित किया जाएगा। ये बसें रात नौ बजे तक परिवर्तित रहेंगी। ये प्वाइंट हैं- रिंग रोड पर मोती बाग क्रॉसिंग, रिंग रोड पर भीकाजी कॉमा प्लेस, लोधी फ्लाईओवर, आईटीओ-आईपी फ्लाईओवर-विकास मार्ग, रिंग रोड-यमुना बाजार, तीस हजारी-मोरी गेट जंक्शन, पंचकुईया रोड, एम्स फ्लाईओवर, एसबीएम-मथुरा रोड, नीला गुंबद, आश्रम चौक, एन-24 रिंग रोड, रिंग रोड-आईएसबीटी, आईएसबीटी-टी प्वाइंट और धौला कुंआ।

पार्क एंड राइड की सुविधा उपलब्ध कराएगी डीटीसी 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डीटीसी से पार्क एंड राइड की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। डीटीसी भैरो रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस और जेएलएन स्टेडियम से सी-हैक्सागन तक पार्क एंड राइड की सुविधा की उपलब्ध कराएगी। इस समय आतंकी हमले के इनपुट भी हैं। ऐेसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुरक्षा एजेंसियों के बड़ी चुन्नौती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए इंडिया गेट के सभी दस मार्ग व राजपथ के आसपास सभी मार्गों को आम वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकर्ताओं का दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में लेकर पहुंची थाने

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular