India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Train News: दिल्ली से यूपी (UP) के रास्ते बिहार (Bihar) और बंगाल (Bengal) जाने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि अगले 15 महीने में यमुना नदी पर एक और ब्रिज बन कर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद यूपी के रास्ते दिल्ली से बिहार-बंगाल की ओर जाने वाले यात्रियों को आवाजाही में असानी हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 9 जून को यमुना नदी के ऊपर एक नए ब्रिज को बनाने के लिए टेंडर की योजना बनाई गई थी और इस टेंडर को जारी किया गया था। यह यमुना पर बनने वाला चौथा ब्रिज होगा. इसे 201.65 करोड़ रुपये की खर्च से बनाया जा रहा है, जिसके काम को शुरु भी कर दिया गया है। जिसे अगले 15 महीनों में बना कर तैयार कर लेने की योजना है. उत्तर रेलवे ने यह कदम, दिल्ली से यूपी के रास्ते बिहार-बंगाल जाने वाली ट्रेनों को गति देने और इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लक्ष्य से उठाया गया है। इस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है।
बता दे कि पुल को तैयार कर लिया गया है और उस पर ट्रैक बिछाने का काम भी जारी है। नया ब्रिज तैयार होने के बाद यमुना के लोहे के पुल से ट्रेनों के संचालन को बंद दिया जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि, नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बढ़ाने की योजना भी बनाई गई है। नई दिल्ली से गाजियाबाद के बीच रेल परिचालन में गति लाने के लिए यमुना पर नया ब्रिज बनाने के साथ साथ ही नई लाईनों का भी निर्माण किया जा रहा है।
टेनों को सिग्नल नहीं मिलने के कारण अक्सर आउटर पर रुकना पड़ता है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, तिलक ब्रिज से आनंद बिहार के बीच तीसरी और चौथी लाइन तैयार होने के बाद गाजियाबाद की तरफ से आने वाली ट्रेनों का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। इसके निर्माण के बाद यात्रियों का 25-30 मिनट समय बच जाएंगे। बता दे कि इस समस्या के कारण व्यस्त समय मे आउटर पर तिलक ब्रिज या शिवाजी ब्रिज पर एक के पीछे एक ट्रेनों को रोकना पड़ता है। इन दोनों स्टेशन के बीच भी 2.65 किलोमीटर तक 2 अतिरिक्त लाइन बनाई जा रही हैं।