होम / Delhi Transport Rules And Regulations: न लाइसेंस, न इंश्योरेंस, नियमों को ताक पर रखकर चल रहे ई-रिक्शों की वजह से हो रही दिल्लीवालो को परेशानी , जानिए क्या है मामला

Delhi Transport Rules And Regulations: न लाइसेंस, न इंश्योरेंस, नियमों को ताक पर रखकर चल रहे ई-रिक्शों की वजह से हो रही दिल्लीवालो को परेशानी , जानिए क्या है मामला

• LAST UPDATED : August 24, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Transport Rules And Regulations: नियमों को ताक पर रखकर चल रहे ई-रिक्शों की वजह से हो रही परेशानियों पर अब ट्रांसपोर्ट विभाग भी एक्शन में आ गया है। पिछले दो दिनों से एनफोर्समेंट विंग की सभी टीमों को अवैध तरीके से चल रहे ई-रिक्शों की धरपकड़ के काम में लगा दिया गया है। इस दौरान 100 से ज्यादा ई-रिक्शे जब्त किए जा चुके हैं और इससे 200 से ज्यादा ई-रिक्शों के चालान काटे जा चुके हैं। एनफोर्समेंट की टीम ने जैसे ही यहां रिक्शा चालकों को रोकना शुरू किया, उनके बीच खलबली मच गई। कई रिक्शा चालक तो टीम को देखकर दूर से ही यू-टर्न मारकर लौट गए। जो रिक्शे स्टेशन के बाहर खड़े थे, उनके चालकों से जब कागजात दिखाने के लिए कहा गया, तो उनमें से ज्यादातर को सांप सूंघ गया।

एक रिक्शा चालक के रिक्शे की डीटेल्स को जब वाहन ऐप में डालकर चेक किया गया, तो पता चला कि उसका इंश्योरेंस और फिटनेस, दोनों 2019 में ही खत्म हो चुके थे। उसके बाद से ना तो इंश्योरेंस रिन्यु हुआ था और ना फिटनेस जांच कराई गई थी। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था। गाड़ी की आरसी मांगने पर उसने बताया कि आरसी गाड़ी के मालिक के पास है, मैं तो केवल 400 रुपये रोज के किराए पर रिक्शा लेकर चलाता हूं। एक ई-रिक्शा चालक के पास भी इंश्योरेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था। पूछने पर उसने कहा कि मैंने तीन-चार दिन पहले ही ये गाड़ी किसी से ली थी और मुझे इस बारे में पता नहीं था। ये लोग रात में हेडलाइट जलाए बिना ऊटपटांग तरीके से रिक्शा चलाते हैं, रास्ता जाम कर देते हैं और तेज आवाज में डीजे बजाते।

एनफोर्समेंट टीम की धरपकड़

एनफोर्समेंट टीम के द्वारा की जा रही धरपकड़ को देखकर बाकी के रिक्शे वाले अलर्ट हो गए। तीन पहिये वाले ई-रिक्शे तो उस तरफ आने ही बंद हो गए। इसके बाद टीम ने दूसरे ई-रिक्शों की जांच शुरू की, लेकिन उनमें से ज्यादातर के पास वेलिड फिटनेस और इंश्योरेंस सर्टिफिकेट मौजूद थे। एनफोर्समेंट विंग की दो टीमें दिल्ली विश्वविद्यालय, विधानसभा मेट्रो स्टेशन व राज निवास रोड की तरफ से आउटर रिंग रोड की तरफ जा रहे ई-रिक्शा को रोक कर उनके फिटनेस सर्टिफिकेट, लाइसेंस, इंश्योरेंस की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कुछ ई- रिक्शा चालक को टीम के अलग-अलग सदस्यों ने रोका, ई- रिक्शा के कागजात और फिटनेस सर्टिफिकेट दिखाने की मांग की।

हालांकि, उसमें से एक ई-रिक्शा की फिटनेस न होने और दूसरे के पास लाइसेंस न होने की वजह उनके रिक्शा को जब्त कर लिया गया। इसके बाद यह टीम विधानसभा मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची। जहां पहले से ही मौजूद भारी संख्या में ई-रिक्शा चालकों में भगदड़ मच गई। वे सभी वहां से अपने रिक्शा को लेकर भागते हुए दिखाई दिए। इस दौरान टीम के सदस्यों ने वहां भी 3-4 रिक्शा चालकों को रिक्शे के साथ ही रोक लिया। जांच पड़ताल के बाद कुछ लोगों को छोड़ दिया गया। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट विभाग के लोग रिक्शा चालकों से स्टेशन के बाहर व्यवस्थित ढंग से रिक्शा खड़े करने और सवारियों की बैठाने की भी नसीहत देते दिखाई दिए। करीब 2:45 पर एनफोर्समेंट विंग की टीम ने यहां भी दो से तीन रिक्शा चालकों की रिक्शा को जब्त करते दिखाई दिए। उनमें से कुछ के चालान किए गए।

इसे भी पढ़े:Dwarka Crime: द्वारका सोसाइटी में महिला ने डिलीवरी बॉय को मारा चाकू, जानिए क्या थी वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox