इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
कोरोना वायरस छुटकारे की जंग में देश में अब तक सिर्फ 3.8 लाख लोगों ने ही वैक्सीन की तीसरी डोज (प्रिकॉशनरी डोज) लगवाई है। इनमें से 51 परसेंट लोगों ने पिछले 4 दिनों में ही कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई है। इसकी जानकारी हमें स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के जरिए मिली है।
दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 14 दिनों के भीतर देशभर में 18-59 आयु वर्ग के 3,87,719 लोगों को ही वैक्सीन की तीसरी खुराक दी गई है, जहां सिर्फ 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच में 1.98 लाख लोगों को ही तीसरी डोज लगाई गई है।
बढ़ते कोरोना से दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सार्वजनिक जगहों पर मास्क को पहनना अनिवार्य कर दिया है।
रिपोर्ट मे मिली खबर के मुताबिक, 18-59 आयु वाले जितने भी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज ली है, उनमें अधिक लोग तो मेट्रो शहरों वाले राज्यों में बसे हुए हैं। केन्द्रिय अधिकारियों का कहना है कि उसी इलाके में ज्यादातर लोग तीसरी डोज ले रहे हैं, इसका कारण या तो वे लोग विदेश ट्रेवल करने वाले हैं या फिर जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं।