India News(इंडिया न्यूज),‘The Kerala Story’: विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ‘The Kerala Story’ फिल्म देखने दिल्ली के चाणक्यपुरी पहुंची है। प्रतिक्रिया देने के सवाल पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह फिल्म देखने के बाद ही कुछ बोलेंगी। बता दें कि ‘The Kerala Story’ फिल्म की कहानी को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है। तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने फिल्म को विवाद के कारण स्क्रिनिंग करने से प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं दूसरी बीजेपी शासित प्रदेश उत्तरप्रदेश, असम और मध्यप्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है।
हालांकि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होने कहा, “फिल्म ‘केरल स्टोरी’ एक आंख खोलने वाली है। यह केरल और हमारे भाइयों और बहनों को आतंकवाद के राक्षस से बचाने का समय है।”
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”उन्होंने अभी फिल्म नहीं देखी है इसलिए कुछ कहना नहीं चाहता हूं लेकिन इतना कह सकता हूं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भेदभाव के साथ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की है और मुझे लगता है कि उसका सम्मान करना चाहिए।”
बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही अपनी कहानी को लेकर विवादों से घिर गया है। फिल्म केरल राज्य से लापता हुई 32,000 महिलाओं की कहानी का पता लगाने का दावा करती है। जिसमें कहा जाता है कि आतंकी संगठन ISIS का एक नेटवर्क केरल में हिन्दू लड़िकियों और महिलाओं को ब्रेनवॉश कर इस्लाम कूबूल करने पर मजबूर करता है। फिल्म में यह भी बताया गया है कि इस्लाम कबूल करने के बाद लड़कियों को ISIS के नेटवर्क से जोड़ दिया जाता है। इस फिल्म को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है वहीं फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने एक्टिंग की है।
Also Read: दिल्ली में ‘द केरल स्टोरी’ पॉलिटिक्स, बीजेपी ने सीएम केजरीवाल की टैक्स फ्री की मांग