Monday, July 8, 2024
HomeDelhiDelhi University News: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लिया 950 करोड़ रुपए का कर्ज,...

Delhi University News:

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए बड़ी रकम लेनें जा रही है। यूनिवर्सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित तमाम कार्यों के लिए राशि को लोन के रूप में लेगी। आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी इस कार्य के लिए हायर एजुकेशन फंडिंग एंजेंसी से 950 करोड़ रुपए की राशि लेगी। इस राशि को यूनिवर्सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर में रेनोवेशन में इस्तेमाल की जाएगी। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ने इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कोटा लागू करने के लिए सेंटर से 120 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त की है। यूनिवर्सिटी एक बार फिर से लोन लेने की योजना पर काम कर रही है।

कहा-कहा होगा इस राशि का इस्तेमाल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस राशि का इस्तेमाल यूनिवर्सिटी के कई कामों में किया जाएगा। जैसे:-

  • यूनिवर्सिटी के रोशनपुरा और सूरजमल विहार में इलाके में एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए लंबे समय से ही डीयू ने जमीन खरीद कर रखी है।
  • वहीं फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा।
  • वहीं दाका कॉम्प्लेक्स में नए गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण होगा।
  • यूनिवर्सिटी के सेंट्रल रिफरेंस लाइब्रेरी को बड़ा किया जाएगा।
  • ग्वायर में छात्रावास का रेनोवेशन का काम होगा।
  • आर्ट्स फैकल्टी बिल्डिंग, जुबली हॉस्टर बिल्डिंग, कनवोकेशन हॉल, टैगोर हॉल और शंकर लाल हॉल का रेनोवेशन होगा।
  • वहीं साउथ कैम्पस की बहुत सी बिल्डिंगों में भी रेनोवेशन का काम होगा।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी से कठपुतली कॉलोनी के निवासीयों ने की अपील, जानें क्या है पूरा मामला

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular