Monday, July 8, 2024
HomeDelhiDelhi University: DU के इस कॉलेज के पास स्‍टाफ को सैलरी देने...

Delhi University:

नई द‍िल्‍ली। द‍िल्‍ली व‍िश्‍वव‍िद्यालय के 12 कॉलजों में पहले से ही सैलरी को लेकर विवाद चल रहा था, कि अब दिल्ली सरकार के इन 12 कॉलेजों में से दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में फंड की कमी होने लगी है। जिसे लेकर अब नया व‍िवाद शुरू हो गया है। ऐसे बताया जा रहा है क‍ि कॉलेज स्‍टाफ की सैलरी देने के ल‍िए प्रशासन के पास पर्याप्‍त फंड नहीं है।

सैलरी से होगी बड़ी कटौती

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताब‍िक, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में अब फंड की भारी कमी हो रही है ज‍िसके चलते स्‍टाफ की सैलरी से बड़ी कटौती की जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने नोट‍िस जारी कर बताया कि उसने सैलरी में से कटौती करने का फैसला लिया है। नोट‍िस में लिखा है कि अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसरों से लेकर एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों सभी के वेतनमान से 30 से 50 हजार रुपए रोके जाने का फैसला क‍िया गया है और यह कटौती जुलाई के वेतन से की गई है।

नोट‍िस में कहा गया

डीडीयू कॉलेज की ओर से जारी नोट‍िस की माने तो इसमें कहा है कि जैसे ही फंड उपलब्ध होगा प्रशासन उन्हें वेतन जारी कर देगा। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार इस कॉलेज को 100 प्रतिशत फंडिग देता है और इस कॉलेज की स्थापना साल 1990 में की गई थी।

ये भी पढ़े: आज से सेंट्रल विस्टा घूमाएगी DMRC की बस सेवा, शाम 5 बजे से उठाए लुफ्त

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular