होम / Delhi University: DUSU ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की होगी छानबीन, दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला

Delhi University: DUSU ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की होगी छानबीन, दिल्ली यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला

• LAST UPDATED : July 15, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज) Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के दफ्तर में 13 और 14 जुलाई की दरम्यानी रात हुई तोड़फोड़ के मामले में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार को जांच के आदेश दे दिए हैं। डीयू प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय एक कमेटी गठित की है और कमेटी को निष्पक्ष तरीके से जांच करने के बाद सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

तोड़फोड़ की तस्वीरें आयी सामने

असल में 13 और 14 जुलाई की रात दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के दफ्तर में काफी हंगामा हुआ था। डूसू के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। डूसू के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा जो ABVP से हैं और उपाध्यक्ष अभि दहिया जो NSUI से हैं, उनके बीच इस विवाद की वजह से दफ्तर में तोड़फोड़ की गई थी। कुछ तस्वीरें भी सामने आईं थीं जिनमें दफ्तर की तोड़फोड़ की झलक दिखाई दे रही थी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि डूसू के उपाध्यक्ष अभि दहिया और एनएसयूआई के कुछ सदस्यों ने नॉर्थ कैंपस में छात्र संघ के कार्यालय में तोड़फोड़ की। उनका कहना है कि इन लोगों ने पहले तो उपाध्यक्ष अभि दहिया के कार्यालय में शराब पी और फिर डूसू कार्यालय में तोड़फोड़ की।

इसके विपरीत, एनएसयूआई के नेताओं ने एबीवीपी के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वास्तव में एबीवीपी के सदस्यों ने दहिया के कार्यालय पर हमला किया। दहिया का कहना है कि यह हमला तब हुआ जब उन्होंने एबीवीपी के एक पदाधिकारी और डूसू अध्यक्ष की फर्जी डिग्री का खुलासा किया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की एक शिकायत मिलने की पुष्टि की है और मौरिस नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: ट्रंप की हत्या की कोशिश के बाद एक बार फिर दहला अमेरिका

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox