Delhi Vegetables Price: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, हरी सब्जियों के थोक भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि बीते कुछ हफ्ते पहले दिल्ली और एनसीआर में सब्जी के दाम में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही थी।
दिल्ली में ज्यादातर सब्जियां एनसीआर, यूपी, राजस्थान और हरियाणा से लाई जाती है। वहीं, आमतौर पर ठंड के दिनों में हरी सब्जियों के रेट काफी कम हो जाते हैं।
सब्जी विक्रेता सुरेश साहनी ने बताया कि थोक के भाव में सब्जियों के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले से भी सब्जी की खेती अच्छी होती है और इस बार भी अच्छी पैदावार के चलते ठंड में इनके दामों में गिरावट देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: आज से आठवीं तक के स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड को देखते हुए फिजिक्ल कक्षाओं पर लगी रोक