इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Delhi Violence : सन 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सरकारी नौकरी का सर्टिफिकेट सौंपा। अंकुर को दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में नौकरी दी गई है।
नौकरी का सर्टिफिकेट अंकुर शर्मा को सौंपने के बाद दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर कहा कि इंसान की कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन सरकारी नौकरी एवं 1 करोड़ की सहायता राशि से परिवार को आत्मिक बल मिलेगा, भविष्य में भी परिवार की हर सम्भव मदद करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान पुलिस ने 26 फरवरी को चांद बाग इलाके के नाले से अंकित शर्मा के शव को बरामद किया था।अंकित शर्मा के पिता रविंद्र कुमार ने ताहिर हुसैन पर बेटे का मर्डर का आरोप लगाया था।
पुलिस जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने अंकित शर्मा की हत्या के बारे में खुलासा किया था। एक आरोपी ने बताया था कि अंकित शर्मा को मारने से पहले उनके सभी कपड़े उतार दिए गए थे। इसके बाद उन्हें चाकू से गोदा गया था। आरोपी करीब आधे घंटे तक अंकित शर्मा को चाकू से गोदते रहे और लाठी-डंडों से वार करते रहे तथा मौत हो जाने पर शव को नाले में फेंक दिया गया था। (Delhi Violence)
रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि अंकित के शरीर पर चोटों के कुल 51 निशान पाए गए। जिनमें 18 चाकू से वार के थे। वहीं, शरीर के अन्य हिस्सों पर किसी भारी वस्तु से प्रहार करने के 33 निशान मिले थे। इससे पूर्व शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया था उपद्रवियों ने अंकित को 400 से अधिक जगह चाकू मारे गए हैं।
रिपोर्ट में चोटों की वजह से सदमे से मौत होने का कारण बताया गया है। हमले के दौरान अंकित के फेफड़ों और मस्तिष्क में खून का रिसाव होने से अंकित की मौत हो गई।(Delhi Violence)
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube