नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित विजय चौक से इंडिया गेट तक पुनर्विकसित ‘सेंट्रल विस्टा एवेन्यू’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल्द ही किया जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले गुरुवार को इसका उद्घाटन कर सकते है। आपको बता दें कि ‘सेंट्रल विस्टा एवेन्यू’ में पैदल रास्ते पर लाल ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चारों ओर हरियाली को भी विकसित किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के राजपथ पर 133 से अधिक प्रकाश स्तंभ, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक संकेतक और कई बगीचे हैं। यह ऐसी पहली परियोजना है, जो मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरी हुई है। एक अधिकारी ने कहा, ‘सेंट्रल विस्टा का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री आठ सितंबर को इसका उद्घाटन करन सकते है।’
इसके साथ ही ‘देश की सत्ता का गलियारा’ कहे जाने वाले सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत एक नए त्रिकोणीय संसद भवन, एक साझा केंद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनर्विकास, प्रधानमंत्री के नये निवास और कार्यालय और उपराष्ट्रपति के लिए नये एन्क्लेव की परिकल्पना की गई है।
ये भी पढ़े: आलीशान मॉल के लुक में होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, मंत्रालय ने शेयर की तस्वीरें